Daily Current Affairs 2020 - 05/10/2020

 1. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने किस बैंक के संचालन के लिए निदेशक समिति (CoD) की नियुक्ति को मंजूरी दी?

उत्तर – धनलक्ष्मी बैंक     




भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने धनलक्ष्मी बैंक के संचालन के लिए निदेशक समिति (CoD) की नियुक्ति को मंजूरी दे दी। बैंक को चलाने के लिए जी. सुब्रमोनिया अय्यर की अध्यक्षता में निदेशकों की तीन सदस्यीय अंतरिम समिति को मंजूरी दी गई है। इससे पहले, शेयरधारकों ने बैंक के एमडी और सीईओ सुनील गुरबक्शानी के विरुद्ध वोट किया था।



2. केंद्रीय वित्त मंत्रालय का कौन सा विभाग केंद्रीय बजट तैयार करता है ?


उत्तर – आर्थिक मामलों का विभाग


केंद्रीय वित्त मंत्रालय का आर्थिक मामलों का विभाग केंद्रीय बजट तैयार करने के लिए जिम्मेदार है। वित्त मंत्रालय ने पारंपरिक परिपत्र जारी करके केंद्रीय बजट 2021-22 के लिए अभ्यास शुरू किया है। बजट 1 फरवरी, 2021 को संसद में पेश किए जाने की उम्मीद है। चर्चाएं 16 अक्टूबर से शुरू होंगी और नवंबर के पहले सप्ताह तक जारी रहेंगी।



3. अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है ?


उत्तर – 2 अक्टूबर (Theme : Shaping Peace together)



2 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा हर साल महात्मा गांधी की जयंती मनाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है। 15 जून, 2007 को एक प्रस्ताव में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इस दिन की घोषणा की थी। इस दिवस का उद्देश्य शिक्षा और जन जागरूकता के माध्यम से अहिंसा के संदेश को फैलाना है। गांधी को उनके अहिंसक आंदोलन ‘सत्याग्रह’ के लिए दुनिया भर में जाना जाता है।



4. हाल ही में सुर्ख़ियों में रहीं माधवी पुरी बुच किस संगठन की पहली महिला-पूर्ण सदस्य हैं ?


उत्तर – सेबी (click Here to know about SEBI)



माधबी पुरी बुच भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) की पहली महिला पूर्ण-कालिक सदस्य (WTM) बन गयी हैं। वह सेबी बोर्ड के सदस्य नियुक्त होने वाले निजी क्षेत्र से पहली सदस्य हैं। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने हाल ही में 4 अक्टूबर, 2020 से शुरू होने वाले एक वर्ष के लिए पूर्ण-कालिक सदस्य के रूप में उनकी नियुक्ति के विस्तार को मंजूरी दी है।



5. उस परमाणु सक्षम हाइपरसोनिक मिसाइल का क्या नाम है जिसे हाल ही में ओडिशा परीक्षण रेंज से परीक्षण में दागा गया?


उत्तर – शौर्य (Click Here to know about Shaurya Missile)


भारत ने अपनी स्वदेशी रूप से विकसित परमाणु सक्षम हाइपरसोनिक मिसाइल ‘शौर्य’ का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। लगभग 1,000 किमी की मारक क्षमता वाली सतह से सतह पर मार करने वाली सामरिक मिसाइल का ओडिशा में परीक्षण रेंज से परीक्षण किया गया है। ‘शौर्य ’भारत की के-15 मिसाइल का भूमि संस्करण है और यह 200 किलोग्राम से 1000 किलोग्राम तक के पेलोड को ले जाने में सक्षम है।



6. किस भारतीय निशानेबाज ने पांचवे अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन निशानेबाजी में स्वर्ण पदक जीता है?         उत्तर : यशस्विनी सिंह



7. किस टनल पर पेट्रोल, डीजल, एलपीजी एवं अन्य विस्फोटक ले जाने वाले वाहनों की आवाजाही पर 2 महीने की रोक लगा दी है ?

उत्तर : अटल टनल, रोहतांग (Click Here to know all about Atal Tunnel)


8. फूड प्रोसेसिंग (खाद्य प्रसंस्करण) क्षेत्र के विकास को गति देने के लिए किस राज्य के पलक्कड़ जिले में हाल ही में राज्य के पहले व देश के बीसवें मेगा फूड पार्क की शुरुआत की गई ?

उत्तर : केरल

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने इसका शुभारंभ किया। यह मेगा फूड पार्क केरल में फूड प्रोसेसिंग क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। इसमें 25-30 फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स में 250 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश आएगा और अंतत: सालभर में 450-500 करोड़ रुपये का कारोबार होगा। यह पार्क 5,000 व्यक्तियों को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार प्रदान करेगा और 25,000 से ज्यादा किसानों को लाभान्वित करेगा। इससे फल-सब्जियों व अन्य वैल्यू एडेड उत्पादों का निर्यात बढ़ेगा।


9. कौनसा देश ऐस्टरॉयड के खनन के लिए ‘Asteroid mining robot’ को स्पेस में भेज रहा है?

उत्तर : चीन

चीन ऐस्टरॉयड के खनन के लिए ‘asteroid mining robot’ स्पेस में भेज रहा है। यह रोबोट इस साल के आखिर तक भेजना चाहेगा। ऐस्टरॉयड पर मौजूद मूल्यवान खनिज संसाधन के खनन पर चीन की निगाहे टिकी हैं। ऑरिजन स्पेस (Origin Space) लॉन्ग मार्च रॉकेट से नवंबर में लॉन्च किया जाएगा। यह ऐस्टरॉयड पर लैंड करने और खनन करने के लिए जरूरी टेक्नॉलजी को टेस्ट करेगा।


10. किस देश में स्थित सित्वे बंदरगाह का संचालन भारत अगले वर्ष की पहली तिमाही में शुरू कर देगा?

उत्तर : म्यांमार

म्यांमार में स्थित सित्वे बंदरगाह का संचालन भारत अगले वर्ष की पहली तिमाही में शुरू कर देगा। यह किसी दूसरे देश में दूसरा बंदरगाह होगा जिसका संचालन भारत करेगा। पहला ईरान का चाबहार है। सित्वे पोर्ट की अहमियत इसलिए अधिक है कि इससे पूवरेत्तर राज्यों को सामान आपूर्ति करने के लिए अब सिक्किम-बंगाल के गलियारे पर निर्भरता खत्म हो जाएगी। इसकी दूसरी अहमियत यह है कि चीन के प्रभाव के बावजूद म्यांमार के साथ भारत अलग कूटनीतिक व रणनीतिक संबंध बनाने में सफल रहा।


11. भारत किस देश के हुलहुमाले में एक सौ बेड वाला कैंसर अस्पताल और 22 हजार सीटर क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण करेगा?

उत्तर : मालदीव

भारत मालदीव के हुलहुमाले में एक सौ बेड वाला कैंसर अस्पताल और 22 हजार सीटर क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण करेगा। मालदीव के हाउसिंग डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष मोहम्मद जैश इब्राहिम ने हुलहुमाले के विकास को लेकर भारत के उच्चायुक्त संजय सुधीर से मुलाकात की थी और यहां होने वाले कार्यो की जानकारी दी थी। यह निर्माण भारत द्वारा पिछले साल मालदीव को दिए गए 800 मिलियन डॉलर लाइन ऑफ क्रेडिट की मदद से होगा।


12. बंगाल पीयरलेस हाउसिंग डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड ने हाल ही में किसे अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?

उत्तर : सौरव गांगुली

कोलकाता स्थित रियल एस्टेट डेवलपर, बंगाल पीयरलेस हाउसिंग डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड ने पूर्व राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के वर्तमान अध्यक्ष, सौरव गांगुली को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। वह बंगाल पीयरलेस रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट अविदिप्ता II के अभियान का नेतृत्व करेंगे। बंगाल पीयरलेस हाउसिंग डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड की स्थापना साल 1994 में पश्चिम बंगाल हाउसिंग बोर्ड और द पीयरलेस जनरल फाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट कंपनी लिमिटेड के साथ हुई थी।


13. किस राज्य सरकार ने लघु और सीमांत किसानों के लिए जल कल योजना शुरू की है ?

उत्तर : आंध्र प्रदेश

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने 'वाईएसआर जल कल स्कीम' की शुरुआत की। इसके तहत राज्य के जरूरतमंद किसानों के लिए मुफ्त में बोरवेल ड्रिल की व्यवस्था कराई जाएगी। राज्य सरकार का दावा है कि 'वाईएसआर जल कल स्कीम' से लगभग तीन लाख किसान लाभान्वित होंगे और चार साल में 2,340 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत के साथ खेती के तहत पांच लाख एकड़ जमीन को शामिल किया जाएगा।


14. वेदांतु नामक ऑनलाइन ट्यूशनिंग प्लेटफार्म के ब्रांड एम्बेसडर किसे  नियुक्त किया गया?

उत्तर : आमिर खान

अभिनेता शाहरुख खान के बाद आमिर खान ऑनलाइन शिक्षा से जुड़ी कंपनी वेदांतु (Vedantu) के ब्रांड एम्बेसडर बन गए हैं। शाहरुख Byju से जुड़े हुए हैं। वेदांतु से जुड़ने के कुछ ही दिन पहले आमिर को वाहनों के टायरों का निर्माण करने वाली कंपनी, सिएट टायर्स ने अगले दो सालों के लिए अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है।



Comments