1. अक्टूबर 2020 में आयोजित QUAD देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक का आयोजन किस शहर में किया गया?
उत्तर – टोक्यो
दूसरी क्वैड मंत्रिस्तरीय बैठक जापान के टोक्यो शहर में आयोजित की गई। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने भारत का प्रतिनिधित्व किया। इस बैठक में भारत, संयुक्त राज्य अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्रियों ने भाग लिया। उन्होंने संयुक्त रूप से एक स्वतंत्र और समावेशी हिन्द-प्रशांत क्षेत्र को बनाए रखने के महत्व को स्वीकार किया।
2. सड़क परिवहन मंत्रालय की हालिया रिलीज के अनुसार, ट्रैक्टर के लिए नए उत्सर्जन मानदंड किस महीने से लागू होंगे?
उत्तर – अक्टूबर 2021
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) की आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, ट्रैक्टरों के लिए नए उत्सर्जन मानदंड अक्टूबर 2021 से लागू होंगे। हालांकि, निर्माण उपकरण वाहनों के उत्सर्जन मानदंड अप्रैल 2021 से लागू होंगे।
3.भारत और किस देश ने विकासशील देशों में कोविड-19 की दवाओं का उत्पादन आसान बनाने हेतु विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) से नियमों में राहत मांगी है?
उत्तर – दक्षिण अफ्रीका
भारत और दक्षिण अफ्रीका ने विकासशील देशों में कोविड-19 की दवाओं का उत्पादन आसान बनाने हेतु विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) से नियमों में राहत मांगी है l भारत और दक्षिण अफ्रीका ने इन दवाओं के मामले में बौद्धिक संपदा नियमों से छूट देने को कहा है l बौद्धिक संपदा अधिकार (ट्रिप्स) विश्व व्यापार संगठन द्वारा संचालित अंतरराष्ट्रीय संधि है. इसमे बौद्धिक संपदा के अधिकारों के न्यूनतम मानकों को तय किया गया है l
4.फोर्ब्स की सबसे प्रभावी मुख्य विपणन अधिकारी (सीएमओ) की सूची में किसे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है?
उत्तर – रवि संथानम
5. किस शहर ने नौसेना प्रतिष्ठापन समारोह 2020 की मेजबानी की?
उत्तर – विशाखापट्टनम
इस वर्ष का नौसेना प्रतिष्ठापन समारोह विशाखापत्तनम में आयोजित किया गया है। इस समारोह के दौरान, इस साल गणतंत्र दिवस पर घोषित वीरता और गैर-वीरता पुरस्कारों को प्रदान किया गया। वाइस एडमिरल अतुल कुमार जैन ने विशिष्ट इकाइयों को प्रतिष्ठित करने के लिए यूनिट प्रशंसा पत्र भी प्रस्तुत किए, जिन्होंने पिछले वर्ष के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया है।
6. किन तीन वैज्ञानिकों को वर्ष 2020 के चिकित्सा क्षेत्र में योगदान हेतु नोबेल पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है?
उत्तर – हार्वी जे ऑल्टर, माइकल ह्यूटन और चार्ल्स एम राइस
उत्तर – स्विगी
केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (MoHUA) के अनुसार, मंत्रालय ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के बारे में स्विगी के साथ हाथ मिलाया है। इस कार्यक्रम के तहत, स्ट्रीट वेंडर्स को हजारों उपभोक्ताओं तक ऑनलाइन पहुंच प्रदान की जाएगी। यह पहल पायलट आधार पर पांच शहरों अहमदाबाद, चेन्नई, दिल्ली, इंदौर और वाराणसी में शुरू की गई है। इसे बाद में देश के सभी हिस्सों में विस्तारित किया जाएगा।
8. इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईएसीसी) ने हाल ही में किस भारतीय उद्योगपति को आईएसीसी लाइफटाइम अचीवमेंट एंड ग्लोबल एक्सीलेंस पुरस्कार से सम्मानित किया है?
उत्तर – रतन टाटा
इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईएसीसी) ने रतन टाटा को आईएसीसी लाइफटाइम अचीवमेंट एंड ग्लोबल एक्सीलेंस पुरस्कार से सम्मानित किया है l टाटा के नेतृत्व में टाटा समूह ने काफी विस्तार किया l रतन टाटा आज भी प्रभावशाली उद्योगपति, दानदाता हैं l उनके नेतृत्व में टाटा समूह तीन दशक के भीतर अमेरिका में सबसे बड़ी रोजगार देने वाली भारतीय कंपनी बन गई l
9. भारत सरकार की ओर से गांधी जयंती पर किस देश को 41 एंबुलेंस और छह स्कूल बसें उपहार में दी गईं?
उत्तर – नेपाल
रिलायंस लाइफ साइंसेज ने ऐसी RT-PCR किट विकसित की है, जो करीब दो घंटे में कोविड-19 की जांच का परिणाम दे देती है l मौजूदा समय में RT-PCR से कोविड-19 की जांच के परिणाम में लगभग 24 घंटे का समय लग जाता है l इसमें प्रयोगशाला में वास्तविक समय में कोरोना में मौजूद न्यूक्लिक अम्ल की पहचान की जाती है l
केंद्र सरकार ने तीन इकोनॉमिस्ट को नियुक्त किया रिज़र्व बैंक की MPC का नया सदस्य
भारत सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छह सदस्यीय दर-निर्धारण मौद्रिक नीति समिति (Monetary Policy Committee) में तीन प्रतिष्ठित अर्थशास्त्रियों को सदस्य के रूप में नियुक्ति की है। सरकार ने एमपीसी के इन तीन नए सदस्यों के चयन के लिए एक समिति गठित की थी। एमपीसी के लिए गठित इस चयन समिति की अध्यक्षता आर्थिक मामलों के सचिव तरुण बजाज ने की थी।
नए सदस्य के बारे में:
- प्रो. आशिमा गोयल, मुंबई स्थित इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ डेवलपमेंटल रिसर्च में प्रोफेसर हैं.
- जयंत आर वर्मा, अहमदाबाद में भारतीय प्रबंधन संस्थान में प्रोफेसर है.
- डॉ. शशांक भिडे, कृषि अर्थशास्त्री और नई दिल्ली के नेशनल काउंसिल ऑफ़ एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च के वरिष्ठ सलाहकार है.
मौद्रिक नीति समिति के बारे में
- RBI की MPC समिति में छह सदस्य होते हैं, जिसमें तीन भारतीय रिजर्व बैंक के अधिकारी और अन्य तीन बाहरी सदस्य होते है, जिन्हें भारत सरकार द्वारा नामित किया जाता हैं।
- आरबीआई की ओर से तीन सदस्य डॉ. मृदुल के सग्गर, डॉ. माइकल देवव्रत पात्रा और श्री शक्तिकांत दास हैं।
- RBI का गवर्नर MPC का पदेन अध्यक्ष होता है।
- ये पिछले तीन बाहरी एमपीसी सदस्यों, चेतन घाटे, रवींद्र ढोलकिया और पामी दुआ की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल अगस्त 2020 में अंतिम पॉलिसी बैठक के साथ समाप्त हो गया है।
उपरोक्त समाचारों से आने-वाली परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण तथ्य-
- RBI के 25 वें गवर्नर: शक्तिकांत दास; मुख्यालय: मुंबई; स्थापित: 1 अप्रैल 1935, कोलकाता.
THSTI: वैक्सीन आकलन परियोजना का हिस्सा
प्रिलिम्स के लिये:
महामारी की तैयारी में नवाचारों हेतु गठबंधन (CEPI), ट्रांसलेशनल हेल्थ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट (THSTI) |
मेन्स के लिये:
महामारी से निपटने में वैश्विक सहयोग के रूप में CEPI की भूमिका |
चर्चा में क्यों?
महामारी की तैयारी में नवाचारों हेतु गठबंधन (CEPI) एक वैश्विक पहल है, जिसने ट्रांसलेशनल हेल्थ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट (Translational Health Science and Technology Institute-THSTI), फरीदाबाद को उन छह प्रयोगशालाओं में से एक के रूप चुना है जो COVID-19 वैक्सीन के परीक्षण हेतु उम्मीदवारों का आकलन कर रही हैं।
Comments
Post a Comment